जिले के दो थानों में शुरू हुई बीट पुलिसिंग

जिले के दो थानों में शुरू हुई बीट पुलिसिंग


जिले के शहर और देहात के एक-एक थानों में बीट पुलिसिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित शहर के तिवारीपुर और देहात के बेलीपार थाने में शुरू हुई व्यवस्था के तहत पुलिसवालों की तैनाती भी कर दी गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा और इसके अच्छे परिणाम सामने आए तो पूरे जिले में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।


डीजीपी के निर्देश पर बीट पुलिसिंग की व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की गई है। अभी सभी जिले अपने यहां पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दो थानों में इस व्यवस्था को चला रहे हैं। इस क्रम में गोरखपुर में तिवारीपुर और बेलीपार थाने का चयन करते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।


सभी बीट आरक्षियों को सप्ताह में तीन दिन अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करना होगा। क्षेत्र के भूमि विवाद भी उन्हें निपटाने होंगे। जरूरत पड़ने पर बीट प्रभारी थाने से पुलिस की मदद ले सकेंगे। सभी बीट प्रभारियों की सप्ताह में एक दिन थाना प्रभारी समीक्षा करेंगे। माह में एक दिन सीओ भी बीट प्रभारियों की समीक्षा करेंगे। डॉयल 112, 1090 की शिकायतों की जांच भी बीट प्रभारी करेंगे और सभी के रिकार्ड अपने मोबाइल में रखेंगे। बीट क्षेत्र से सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों व सम्मानित नागरिकों के मोबाइल नंबर भी रखेंगे। इन्हें अपने बीट क्षेत्र की एनसीआर की जांच के अलावा चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट रिपोर्ट, थानों में आने वाली शिकायती प्रार्थना पत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


तिवारीपुर में 4 हल्का और 22 बीट


शहर में स्थित तिवारीपुर थाने के क्षेत्र को चार हल्का और 22 बीट में बांटा गया है। एक हल्के में दो उप निरीक्षक व एक बीट में चार हेड कांस्टेबल को तैनात किया गया है। इस हिसाब से चार हल्के में आठ उप निरीक्षक और 88 हेड कांस्टेबिल तैनात किए गए हैं।


थाना बेलीपार में 3 हल्का और 33 बीट


ग्रामीण इलाके के बेलीपार थानाक्षेत्र को तीन हल्का तथा 33 बीट में बांटा गया है। एक हल्के में दो उप निरीक्षक व एक बीट में दो आरक्षियों की तैनाती की गई है। इस हिसाब से छह उप निरीक्षक व 66 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल को तैनात किया गया है।


रिवाल्वर और मोबाइल भी मुहैया कराया गया


इन आरक्षियों को सरकारी बाइक, एंड्राइड मोबाइल, रिवाल्वर, बॉडी बार्म कैमरा के अलावा एक बस्ता दिया जा रहा है। इस बस्ते में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के रिकॉर्ड, कोर्ट समन, वारंट, एनसीआर के मुकदमे, थाने से आए शिकायती प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की जांच सम्बन्धी प्रपत्र दिए जाएंगे